टमाटर के पेड़ सूख जाते है
टमाटर के पौधे सूख रहे है जिसका सम्भावित कारण फफून्दी जनित रोग है के निदान के लिये कुछ बातो का ध्यान रखे 1. नर्सरी मे बोने से पूर्व प्रति किग्रा बीज को थीरम नामक दवा की 3 ग्राम मात्रा से उपचारित करे ,2. खड़ी फसल मे रोग नियंत्रण के लिये 2 से 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से जिंक मगनीज कार्बामेट या जिनेब का छिड़्काव करें 3. फसल चक्र अपनाये, 4. टमाटर की फसल के आठ लाइन के बाद एक लाइन गेंन्दे की फसल की लगाये |